'लोग भूख से मर गए...' मसाबा का दर्द सुन बरसे यूजर्स, सोशल मीड‍िया पर हुईं ट्रोल

17 सितंबर 2024

Credit: Instagram

सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं. वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

कोविड में देखा बुरा समय

हाल ही में मसाबा ने एक खुलासा किया जिसमें वो बताती हैं कि कोविड के समय उनके पास अपने खाना बनाने वाले को पैसे देने के लिए नहीं हुआ करते थे.

फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में मसाबा ने बताया, '2020 में जब कोविड आया, वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय था. मुझे नहीं लगता मेरे पास 12,000 रुपए भी थे अपने खाना बनाने वाले को देने के लिए. इतना बुरा था वो.'

'मार्च 2020 में लॉकडाउन हुआ और हमें लगा कि ये बस एक या दो दिन की बात होगी, और वो 14 दिन के लिए आगे बढ़ गया. वो 14 दिन में मेरी जिंदगी पूरी बदल गई.' इसी इंटरव्यू में वे बता रही हैं कि उनके बैंक अकाउंट में 2 लाख रुपये थे. 

मसाबा ने जब बताया कि वो अपने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ गोवा में फंस गई थी तब उनके बिजनेस हेड ने उनको कॉल कर बताया कि अब उनके पास पैसे नहीं बचे.

उन्होंने कहा, 'शायद मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू की बात है, मेरे बिजनेस हेड ने कहा कि अब कोई पैसा नहीं है. सब खत्म. कोई कुछ नहीं खरीद रहा. उस समय फैशन ठप हो चुका था.'

 उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने आर्टिस्ट जो कोविड की वजह से स्टोर्स में फंसे थे, उनसे मौजूदा फैब्रिक में मास्क बनाने और बेचने को कहा. 

उनका ये बयान सोशल मीड‍िया पर यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि 12000 रुपये में पूरे महीने का राशन आ जाता है. कोव‍िड में लोगों के पास खाने को नहीं था. इतनी परेशान थीं तो खाना बनाना सीखना चाह‍िए था.