15 SEPT
Credit: Instagram
क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने साथ हुए भेदभाव पर चुप्पी तोड़ी है.
मसाबा ने बताया कि आज भी लोग उन्हें रंग, रूप और अपीयरेंस को लेकर ट्रोल करते हैं. उनपर मर्द लगती हो जैसे कमेंट तक पास किए जाते हैं.
मसाबा ने फे डिसूजा को दिए इंटरव्यू में कहा- लाइटिंग की वजह से कभी कभी अगर मैं लाइट स्किन्ड दिखने लगूं तो लोग कहते हैं, इतनी गोरी कैसे?
फिल्टर लगा दूं तो मेरी इमेज ब्लर लगने लगती है. तब लोग कहेंगे... आप मेकअप ब्रांड के साथ क्या कर रही हैं, आपकी स्किन तो ओम पुरी जैसी है?
कभी-कभी, लोग सिर्फ आपकी त्वचा की बनावट या मुंहासों के निशान ही देखते हैं. यही कारण है कि मुझे और ज्यादा काम करते रहना है और सफल होना है.
यही मेरी लड़ाई है. उम्मीद है कि 10 साल बाद, कोई कहेगा कि वो मेरे दागों से परे देख सकते हैं.
इसी के साथ मसाबा ने पिता विवियन के स्ट्रगल पर भी बात की और कहा- अब मुझे पता चला कि मेरे पिता इतने सालों से रेसिज्म और भेदभाव पर क्यों सोचते हैं.
आज भी, अगर आप उनसे पूछेंगे, तो उनकी आंखों में आंसू होंगे या फिर उनमें गुस्सा होगा, जहां वो बहुत गर्व के साथ जवाब देंगे. वो सबसे बुरे दौर में पले-बढ़े हैं.
उन्होंने ऐसे समय में प्रोफेशनल क्रिकेट खेला जब आपकी स्किन का रंग दुनिया में आगे बढ़ने की आपकी कैलिबर के आड़े आता था. ये हर जगह है.