मसाबा ने दिया नन्ही परी को जन्म, शेयर की पहली फोटो, खुशी से झूमीं नानी नीना

12 अक्टूबर 2024

Credit: Credit Name

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता मां बन गई हैं. फैशन डिजाइनर मसाबा ने नन्ही परी को जन्म दिया है. दशहरे के दिन मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने ये खुशखबरी फैंस को दी.

मसाबा बनीं मां

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोसर शेयर की है, जिसमें लिखा है- हमारी स्पेशल बच्ची बहुत खास दिन पर आई है. 11.10. 2024 मसाबा और सत्यदीप.'

इसी के साथ मसाबा और सत्यदीप ने बच्ची की पहली फोटो भी शेयर कर दी है. फोटो में कपल की नन्ही परी के नन्हे पैर को देखा जा सकता है. दोनों ने उसे थामा हुआ है.

मसाबा गुप्ता के खुशखबरी सुनाते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. तो वहीं सेलिब्रिटी भी कपल को बधाई दे रहे हैं. जाहिर है कि नानी नीना गुप्ता भी बेहद खुश होंगी.

बिपाशा बसु, सोनम कपूर, स्मृति ईरानी, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा, समीरा रेड्डी संग अन्य ने मसाबा और सत्यदीप को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है. 

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने 27 जनवरी 2023 को इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. अब दोनों जिंदगी पेरेंट्स बन गए हैं. कपल को हमारी ओर से बधाई.