28 Jan 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा ने अपने ही देश के म्यूजिशियन चाहत फतेह अली खान पर गंभीर आरोप लगाया है.
मथिरा का कहना है कि चाहत फतेह अली खान ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की है. उन्हें उन्हीं के शो में हैरेस किया है.
दरअसल, हाल ही में मथिरा के टॉक शो में चाहत फतेह अली खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान चाहत एक्ट्रेस का हाथ पकड़ते और उनकी कमर पर हाथ रखते नजर आए.
चाहत फतेह अली खान के टच करने पर मथिरा अनकंफर्टेबल होकर पीछे कदम हटाती दिखीं. चाहत ने मथिरा की इजाजत के बगैर उनके साथ शूट हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया.
मथिरा ने अब म्यूजिशियन चाहत फतेह अली खान की इस हरकत पर उन्हें जमकर लताड़ा है. मथिरा ने वीडियो शेयर करके कहा कि वो अपने शो में आने वाले हर गेस्ट की इज्जत करती हैं.
मथिरा का दावा है कि चाहत ने बिना पूछे उनका वीडियो शूट किया और फिर उसे शेयर भी किया.
मथिरा बोलीं- एक औरत होने के नाते में काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थी, क्योंकि मैं ये सब चीजें नहीं करती हूं.
मैं लोगों को गले नहीं लगाती हूं. उन्होंने मेरी परमिशन के बिना उसे पोस्ट क्यों किया? मुझे ये बात समझ नहीं आ रही है.
मैं बहुत ज्यादा निराश हूं. मेरी पर्सनैलिटी काफी बोल्ड है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोई भी मुझे गले लगा लेगा या मेरी कमर पर हाथ रख लेगा.
मुझे नहीं लगता कि कोई भी समझदार इंसान ऐसा करेगा. हमने उन्हें वीडियो हटाने के लिए मैसेज किया था, लेकिन उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है.
उनकी हरकत से मेरा दिल दुखा है. जब आप किसी से प्यार और इज्जत से बात करते हो तो वो अपनी मर्यादा भूल जाते हैं. मुझे सबक मिल गया है.
चाहत फतेह अली खान की बात करें तो उनका गाना 'बदो-बदी' पाकिस्तान के साथ इंडिया में भी काफी पॉपुलर हुआ था.