विवादों में सलमान खान, घड़ी में राम मंदिर देख भड़के मौलाना, बोले- ये जायज नहीं...

29 Mar 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज से पहले विवादों में घिर गए हैं. राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहनने पर सलमान पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 

विवादों में सलमान खान

हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो केसरी रंग की अपनी खास घड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दिए. 

घड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसके डायल में प्रभु श्रीराम और राम जन्मभूमि की तस्वीर बनी हुई है, घड़ी के डायल में हनुमान की तस्वीर भी बनी है. साथ ही जय श्री राम भी लिखा है.

मगर सलमान अब ये घड़ी पहनने पर विवादों में आ गए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, सलमान पर भड़क गए हैं.

उन्होंने सलमान को शरीयत का गुनहगार बताया है. उन्होंने घड़ी को इस्लाम विरोधी तक बता दिया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान के बारे में कहा- सलमान खान इंडिया की एक बहुत ही फेमस पर्सनैलिटी हैं. सलमान खान को राम मंदिर का प्रचार करने के लिए राम जन्मभूमि की घड़ी पहने देखा गया है.

अगर कोई भी मुस्लिम, चाहे वो सलमान खान ही क्यों न हो, राम मंदिर या किसी अन्य गैर-मुस्लिम चीज का प्रचार करता है, तो इसे अवैध और हराम माना जाता है.

मैं सलमान खान से शरीयत के सिद्धांतों का पालन करने का आग्रह करता हूं. उन्हें ऐसी चीजों से बचना चाहिए.

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.