जब PAK एक्ट्रेस मावरा ने बंदिशें तोड़कर दिए थे Kissing-बेडरूम सीन, बॉलीवुड में रहीं फ्लॉप

7 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/यूट्यूब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. मावरा ने एक्टर अमीर गिलानी से 5 फरवरी को निकाह किया. सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं.

मावरा ने दिया किसिंग सीन

मावरा होकेन अपनी शादी के साथ-साथ भारत में अपनी बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' को लेकर भी चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है.

साल 2016 में आई इस फिल्म में मावरा को हर्षवर्धन राणे के साथ देखा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस के काम के साथ साथ उनके किसिंग सीन के भी चर्चे हुए थे.

पिक्चर में मावरा और हर्षवर्धन के बीच फिल्माए किसिंग और बेडरूम सीन्स थे. सिनेमाघरों में इन सीन्स को देखने के बाद मावरा सुर्खियों में आ गई थीं. साथ ही उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा.

पाकिस्तानी आवाम इस बात से बेहद गुस्सा थी और उस वक्त 23 साल की रहीं मावरा को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी. मावरा शायद पहली पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इतने बोल्ड सीन्स किसी फिल्म में दिए हों.

मावरा से पहले और उनके बाद अभी तक बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज ने काम किया है. हालांकि किसी ने भी बोल्ड या किसिंग सीन्स नहीं दिए. माहिरा खान ने तो शाहरुख खान संग रोमांस को भी टोन डाउन कर दिया था.

हालांकि 'सनम तेरी कसम' को रिलीज के 9 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देते देख दर्शक काफी खुश हैं. एक्ट्रेस को उनकी शादी के साथ-साथ फिल्म के लिए भी प्यार मिल रहा है.