25 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
MC Stan के सिम्पल से दिखने वाले जूतों की कीमत इतनी, फैन्स ने पूछा- ऐसा क्या है इनमें?
हजारों में है जूतों की कीमत
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के विजेता एमसी स्टैन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
सोर्स- योगेन शाह
एमसी करोड़ों के मालिक हैं. डायमंड के कुछ नेकपीस यह पहनते हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है.
सोर्स- योगेन शाह
इसके अलावा इनके आउटफिट्स और शूज भी बहुत महंगे होते हैं.
सोर्स- योगेन शाह
हाल ही में एमसी स्टैन एक पार्टी में स्पॉट हुए. यहां वह ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
सोर्स- योगेन शाह
ब्लैक प्लेन टी शर्ट, जीन्स और जैकेट में एमसी स्टैन काफी डैपर लग रहे थे.
सोर्स- योगेन शाह
पर इस ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने सिम्पल व्हाइट और रेड जॉर्डन्स पहने थे.
सोर्स- योगेन शाह
यही सिम्पल से दिखने वाले जूतों की कीमत 80 हजार उन्होंने बताई.
सोर्स- योगेन शाह
पैपराजी के सामने रैप किया और पार्टी अटेंड करने के लिए अंदर चले गए.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स का इसमें पूछना यह रहा कि आखिर इन जूतों में ऐसा है क्या जो इतने महंगे हैं?
सोर्स- योगेन शाह