प्रोड्यूसर-हीरो की खातिर दिया किसिंग सीन, असहज हुई एक्ट्रेस? बोली- वो प्रोफेशनल हैं...

12 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड 90s की मशहूर एक्ट्रेस रहीं मीनाक्षी शेषाद्रि ने बताया कि वो किसिंग सीन्स के लिए कभी कम्फर्टेबल नहीं होती थीं. 

मीनाक्षी हुईं अनकम्फर्टेबल

लेकिन विजय फिल्म में उनका अनिल कपूर के साथ एक किसिंग सीन था, जिसे वो आसानी से कर पाई थीं. इसकी वजह भी उन्होंने बताई.

मीनाक्षी ने लेहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं ये सिर्फ यशजी (प्रोड्यूसर यश चोपड़ा) और अनिल कपूर की वजह से कर पाई.

वो दोनों बहुत ही प्रोफेशनल, शांत और सहज थे. और, मुझे पता था कि स्क्रीन पर ये अच्छी तरह से प्रेजेंट किया जाएगा. ये अजीब या घटिया नहीं लगेगा.

मीनाक्षी ने अपने दौर में कई बड़े हीरो के साथ काम किया है. लेकिन किसिंग सीन को निभाने से पहले उनकी हमेशा से शर्त रही है.

वो बिना वजह कभी किसी फिल्म में किस नहीं किया करती थीं. ऐसा ही एक किस्सा उनका सनी देओल के साथ का भी था. 

मीनाक्षी ने बताया कि इस सीन को काट दिया गया था. सनी देओल के साथ डकैत फिल्म में एक सीन था- जहां हमें किस करना था. 

लेकिन सेंसर बोर्ड को वो सीन रेलेवेंट नहीं लगा. इसलिए ऑडियन्स को कभी पता ही नहीं चला उसके बारे में. 

मीनाक्षी ने बताया कि फैंस उनसे आज भी सनी देओल के साथ काम करने की डिमांड करते हैं. उनकी ज्यादातर हिट फिल्म सनी के साथ ही हैं.