3 June 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की सनी देओल संग केमिस्ट्री एवरग्रीन हिट रही. दोनों ने फिल्म 'डकैत', 'दामिनी', 'घातक' में काम किया था.
एक्ट्रेस ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सनी संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्हें जेंटलमैन बताया.
उन्होंने पहली बार सनी संग फिल्म 'डकैत' में स्क्रीन शेयर किया था. मूवी में उनका एक रोमांटिक सॉन्ग था.
वो कहती हैं- गाना शुरू होने से पहले हम नाव पर बैठे थे फिर सनी मुझे KISS करते हैं. ये रियल KISS थी.
क्योंकि मैं रूढ़िवादी हूं इसलिए इस सीन की वजह से मैं काफी नर्वस थी. सनी सच में जेंटलमैन हैं. वो काफी रिलैक्स्ड थे. उनके साथ काम करना आसान रहा.
इसलिए मुझे लगता है उनके साथ मैंने जो भी फिल्में की हैं उसमें हमारी अच्छी इक्वेशन और अंडरस्टैंडिंग दिखी.
एक्ट्रेस ने बताया फिल्म 'पेंटर बाबू' में उन्होंने रिवीलिंग कपड़े पहने थे. इन्हें वो दोबारा पहनना नहीं चाहती थीं. इसलिए किसिंग सीन उनके लिए एक्स्ट्रीम था.
हालांकि सनी और मीनाक्षी के उस किसिंग सीन को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया. बाद में इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया था.
मीनाक्षी ने फिल्म 'पेंटर बाबू' से डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें फेम मिला डायरेक्टर सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' से.
एक्ट्रेस ने आंधी तूफान, मेरी जंग, स्वाती, दिलवाला, परिवार, शहंशाह, घायल- वन्स अगेन जैसी मूवीज में काम किया है.