11 July 2024
Credit: Instagram
इन दिनों हर ओर 'मिर्जापुर 3' का भौकाल बना हुआ है. जिसे देखो वो सीरीज को लेकर बात करता दिख रहा है. ऐसे में 'मिर्जापुर' की माधुरी भाभी की भी काफी चर्चा हो रही है.
सीरीज में माधुरी भाभी का रोल ईशा तलवार ने निभाया है. 'मिर्जापुर' में माधुरी भाभी के किरदार में ईशा की सादगी और तेवर फैन्स का दिल छू गए.
आपने रील लाइफ में एक्ट्रेस की सादगी तो देख ली, लेकिन जानते हैं कि रियल लाइफ में वो उतनी ही ग्लैमरस हैं.
हमारे कहने से इस बात पर यकीन हो ना हो, लेकिन ईशा की तस्वीर देख जरूर समझ जाएंगे कि वो इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ईशा इंस्टाग्राम पर अकसर बोल्ड फोटोज से लोग के होश उड़ाती रहती हैं.
तस्वीरों में उनकी अदाएं और ग्लैमरस अंदाज देखकर दिल की धड़कनें तेज होना लाजमी है. एक्ट्रेस के लुक्स पर बात हो गई, अब थोड़ी सी चर्चा उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर हो जाए.
ईशा तलवार जब वेब 'मिर्जापुर 2' में नजर आईं तो उन्होंने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता. सीरीज में उनके माधुरी भाभी के किरदार को लोगों ने काफी नोटिस किया.
अमूनन होता है कि कोई सीरीज या फिल्म एक्टर की किस्मत पलट देती है. पर अफसोस 'मिर्जापुर' में नोटिस होने के बावजूद एक्ट्रेस को एक साल तक घर पर खाली बैठना पड़ा.
ईशा ने मुश्किल वक्त पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मिर्जापुर' करने के बाद वो इस इंतजार में थीं कि उन्हें अच्छा ऑफर मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
एक साल तक ना तो उन्हें कोई ऑफर आया और ना उन्होंने ऑडिशन दिया. लंबे इंतजार के बाद एक्ट्रेस को 'सास बहू और फ्लामिंगों' सीरीज ऑफर हुई.
सीरीज में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाई. अब 'मिर्जापुर 3' में उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.