3 दिसंबर 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
हॉलीवुड सिंगर मेगन ट्रेनर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे पर कई बार बोटॉक्स करवाने की वजह से अब वो मुस्कुरा नहीं सकती हैं.
पॉडकास्ट 'वर्किन ऑन इट' में मेगन ने अपने पति डेरिल सबारा और भाई रायन ट्रेनर संग बातचीत में ये खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वो बोटॉक्स इतनी बार करवा चुकी हैं कि अब उनका चेहरा बर्बाद हो गया है.
मेगन ने कहा, 'मैं बर्बाद हो चुकी हूं. मैंने अब तक कई बार बोटॉक्स करवाया है और वो भी सिर्फ अपने माथे पर.' मेगन ने आगे बताया कि किसी ने उन्हें 'लिप फ्लिप' करवाने को कहा था, जिससे उनके होंठ ज्यादा फुल लगें.
मेगन ने कहा, 'किसी ने मुझे प्रेरित किया था कि मैं अपने होंठों के ऊपर वाले हिस्से पर बोटॉक्स करवाऊं, ताकी वो और भी ज्यादा फुल दिखें और मैंने 30 साल में पहली बार वो किया. लेकिन वो सच नहीं था.'
मेगन ने आगे अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें अब हंसने या मुस्कुराने में भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा, 'मैं अब और मुस्कुरा भी नहीं सकती.'
मेगन ने मुसकुराते हुए दिखाया, 'देखिए. मैं इससे ज्यादा मुस्कुरा ही नहीं सकती. जहां भी मैं जाती हूं मैं मुस्कुरा नहीं सकती. मेरा मुंह मुस्कुराने से दर्द करता है, फिर चाहे मैं कितनी भी कोशिश कर लूं.'
सिंगर ने ये भी कहा कि वो ब्रेस्ट सर्जरी भी करवाने वाली हैं. मेगन के मुताबिक, ब्रेस्टफीलिंग के बाद उन्हें अपने बूब्स पसंद नहीं है. साथ ही आने वाले वक्त में उन्हें स्टेज परफॉरमेंस देनी हैं, जिनके लिए वो ऐसा कर रही हैं.