24 साल में बिल्कुल नहीं बदला 'मेला' का ये एक्टर, कर रहा कमबैक, बोला- मैं अपना...

26 Sep 2024

Credit: Faisal Khan

साल 2000 में फिल्म आई थी 'मेला', जिसमें फैजल खान ने एक ट्रक ड्राइवर का रोल अदा किया था. इनके गुड लुक्स पर फैन्स फिदा होते नजर आए थे. 

डैशिंग लगते हैं फैजल खान

साल 2005 से 2015 तक के बीच फैजल ने 10 साल का गैप लिया. इसके बाद एक्टिंग में फिर से कमबैक किया. आखिरी फिल्म इनकी कन्नड़ में रिलीज हुई थी. 

फैजल, कमबैक करना चाहते हैं. बीच में एक प्रोजेक्ट इन्होंने साइन किया था, लेकिन बात नहीं बन पाई तो एक्टर ने मेकर्स के सारे पैसा वापस लौटा दिए.

हाल ही में फैजल, एक सिनेमा हॉल के बाहर स्पॉट हुए. पैपराजी से बातचीत के दौरान फैजल ने बताया कि वो कुछ और करने का प्लान कर रहे हैं.

"जहां तक है वो खुद का एक पॉडकास्ट लाने वाले हैं, जिसमें वो कुछ नया और बाकियों से अलग करते दिखेंगे. जल्द ही इसके बारे में वो और जानकारी देंगे."

फैन्स फैजल के लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ये 'मेला' फिल्म के बाद से शायद बदले ही नहीं हैं. फिल्म को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं.

एक फैन ने फैजल के वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा- आप अभी भी यंग दिखते हैं. लगता नहीं कि 24 साल बीत चुके हैं.