आमिर खान की फिल्म 'मेला' हम सभी ने देखी है. ये एक्टर के करियर की सबसे खराब फिल्म रही है. मेला न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, बल्कि इसे लेकर कई बातें भी बनाई गई थीं.
डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इसे बनाया था. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो मेला मूवी को नहीं बनाना चाहते थे. लेकिन आमिर खान ने उन्हें कहा था कि वो अपने भाई फैजल खान का करियर संवारना चाहते हैं.
धर्मेश दर्शन ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहले आमिर के साथ काम किया था तब वो अपने साथी कलाकारों की तरह हिंदी सिनेमा को नहीं समझ पाए थे. लेकिन मेला के दौरान उन्होंने हैरान करने वाली चीजें की थीं.
डायरेक्टर ने कहा कि आमिर खान ने उन्हें फिल्म में एक 'अश्लील' सीन करने को कहा था. ये सीन उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'डम्ब एंड डम्बर' में देखा था.
धर्मेश बोले, 'आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन फिल्म में जॉनी लीवर के साथ एक यूरिन थेरेपी सीन है. पहली बार अपनी जिंदगी में मैं रोया था.'
डायरेक्टर आगे बोले, 'मैंने तब कहा था कि कौन विश्वास करेगा कि ये आमिर खान की फिल्म का सीन है.' तब आमिर ने मुझे कहा, 'धर्मेश, इतना बनावटी बनने की जरूरत नहीं है.'
इंटरव्यू के दौरान धर्मेश दर्शन ने ये भी बताया कि काजोल ने फिल्म 'मेला' को करने से मना कर दिया था. इसके पीछे की वजह भी आमिर खान ही थे.
डायरेक्टर के मुताबिक, काजोल ने सुना था कि आमिर एक सीन करने में कई टेक्स लेते हैं, जबकि वो एक टेक में काम करना पसंद करती थीं. ऐसे में उन्होंने एक्टर संग काम करने से मना कर दिया था.