मशहूर भजन सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी ने शादी कर ली है. वो लंबे समय से कोमल सकलानी को डेट कर रहे थे. नवरात्र के पवित्र मौके पर उन्होंने अपनी मंगेतर को दुल्हन बनकर लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया.
हंसराज रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा- हम दो से एक हुए. फाइनली जो चाहा वो मिल गया. धन्यवाद महादेव
वेडिंग डे पर सिंगर व्हाइट कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम नजर आए. वहीं उनकी दुल्हनिया कोमल रेड कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं.
हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई 1992 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था. वो एक भजन सिंगर हैं, जिनके सॉन्ग ‘मेरा भोला है भंडारी’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी.
भजन गायक होने के साथ-साथ उन्होंने करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के गाने ‘आधा भी है ज्यादा’ को अपनी आवाज दी थी. जिसे खूब पसंद किया गया था.
हंसराज एक शिव भक्त हैं जिन्हें बाबाजी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं उनकी वाइफ कोमल एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं.
एक इंटरव्यू में हंसराज रघुवंशी ने बताया था कि कोमल ने उनकी लाइफ में आए हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया. कोमल के सपोर्ट की वजह से वो आगे बढ़ने की हिम्मत दिखा पाए.
अब जब सिंगर ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की, तो हर कोई उन्हें लाइफ की न्यू जर्नी की बधाई दे रहा है.