22 May 2024
Credit: Instagram
हिंदी सिनेमा में हर दिन कई लोग हीरो-हीरोइन बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. इनमें से कुछ का सपना पूरा भी होता है. कुछ सेलेब्स ऐसे होते हैं, जो चकाचौंध भरी लाइफ में कहीं गुमनाम हो जाते हैं.
इन्हीं एक्ट्रेसेस में एक ट्यूलिप जोशी भी हैं. एक्ट्रेस ने 'मेरे यार की शादी है' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू सक्सेसफुल था, लेकिन वो मूवीज में कुछ कमाल नहीं सकीं.
उन्होंने सलमान खान की 'जय हो' और शाहिद कपूर की 'दिल मांगे मोर' में भी काम किया, लेकिन इससे उनके फिल्मी ग्राफ पर कोई असर नहीं हुआ.
बॉलीवुड के अलावा उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी सिनेमा के लिये भी काम किया. फिल्मों के अलावा उन्हें टीवी सीरीज 'एयरलाइन्स हर उड़ान एक तूफान' में भी देखा गया.
फिल्में ना मिलने की वजह से 2015 में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. पर्सनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़कर उन्होंने कैप्टन और बिजनेसमैन विनोद नायर से शादी कर ली.
शादी के बाद कपल ने कंसल्टिंग फर्म (KIMMAYA) की शुरुआत की. ट्यूलिप फिलहाल पति के साथ 600 करोड़ की इस कंपनी को संभाल रही हैं.
एक्ट्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चला कि सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन होने के अलावा एक ज्योतिषी भी हैं.
कई सालों तक वैदिक एस्ट्रोलॉजी और लाइफस्टाइल कंसल्टेशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इस फील्ड में अपना करियर बनाया.
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं और उनके 23 हजार फॉलोअर्स हैं, जहां वो फैन्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं.
वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम बायो में उन्होंने खुद को एक्टर बताया है.