18 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
दुनियाभर में इस वक्त हलचल मची हुई है. माइक्रोसॉफ्ट में आए संकट के चलते कॉर्पोरेट कंपनियों में लैपटॉप और कंप्यूटर चलने बंद हो गए हैं. इसका असर एयरपोर्ट और फ्लाइट्स पर भी हुआ है.
माइक्रोसॉफ्ट के इस संकट के चलते देश और दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं तो वहीं बुकिंग और चेक-इन में भी परेशानी हो रही है.
इसी ही एक तकलीफ का सामना एक्टर अर्जुन रामपाल को भी करना पड़ा. अर्जुन ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि उन्हें फ्लाइट लेने में दिक्कत हो रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर अपनी फ्लाइट पकड़ने गए थे, लेकिन एयरलाइन के सर्वर डाउन होने के चलते उन्हें दूसरी फ्लाइट बुक करनी पड़ी.
एक्टर ने कहा कि उन्होंने दूसरी फ्लाइट की है, जिसमें वो ट्रैवल करने वाले हैं. एक्टर का ये वीडियो वायरल हो रहा है. देशभर में लोग माइक्रोसॉफ्ट संकट से परेशान हैं.
एयरपोर्ट के साथ-साथ अलग-अलग बिजनेस, बैंक, टेलिकॉम कंपनी, टीवी और रेडियो ब्रॉडकास्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट संकट का असर पड़ा है.
अर्जुन रामपाल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'क्रैक' में विद्युत जामवाल और एमी जैकसन के साथ देखा गया. ये फिल्म खास नहीं चली थी.