28 DEC
Credit: Instagram
सिंगर मीका सिंह कब शादी करेंगे ये बड़ा सवाल है. उन्होंने अपनी दुल्हन ढूंढ़ने के लिए टीवी शो 'स्वयंवर-मीका दी वोहटी' भी किया था.
मीका ने यहां आकांक्षा पुरी को अपनी वोहटी चुना था. लेकिन बाद में दोनों ने इसे दोस्ती का रिश्ता बताया और शादी नहीं की.
एक इंटरव्यू में मीका ने आकांक्षा संग शादी न होने पर रिएक्ट किया है. ये भी बताया क्या स्वयंवर शो स्क्रिप्टेड था.
सिंगर ने कहा-तुम्हारी शादी हो, 16 लड़कियां तुम्हारे सामने हो, अच्छा खासा पैसा मिल रहा हो, कोई मौका नहीं छोड़ेगा. मैं वाकई में शादी के लिए रेडी था.
''मैंने शो में देखा वहां बहुत अच्छा माहौल था. सुंदर लड़कियां थीं. सबके साथ मेरा प्यार चल रहा था. मैं सबसे कह रहा था तुझसे करूंगा शादी.''
''शो स्क्रिप्टेड नहीं था. प्यार हो ही जाता है. सामने सुंदरता दिखेगी तो प्यार हो जाता है. खासकर मेरे जैसे लड़के को अलाउड होना चाहिए क्योंकि मैं शादीशुदा नहीं हूं.''
''मेरी बाहर कोई कमिटमेंट भी नहीं थी. ऐसा नहीं था किसी को धोखा दे रहा हूं. मुझे 2-3 लड़कियां अच्छी लगीं. मैंने चैनल को बताया कि मुझसे तीनों शादी करने को रेडी हैं.''
चैनल ने कहा, आप कैसी बातें कर रहे हो. हमारा चैनल बंद करवाओगे. आपको बस एक को चुनना है. एक लड़की अच्छी थी आकांक्षा पुरी.
''3 हफ्ते मेरा उनके साथ प्यार मोहब्बत रहा, तब तक उन्होंने बिग बॉस जाकर अपना जलवा दिखा दिया.'' (यहां मीका का इशारा आकांक्षा-जैद हदीद के लिपलॉक पर था.)
''मैंने कहा शुक्र है अगर शादी होती तो पता नहीं क्या होता. खैर वो खुश रहें जहां भी हैं. वो अच्छा कर रहे हैं अपने लिए.''