15 Feb 2023
Source -Instagram
बिकिनी में 'मीका दी वोटी' ने ढाया कहर, कहा- प्रिंस की तलाश, यूजर्स ने लगाई क्लास
आकांक्षा की लगी क्लास
टीवी एक्ट्रेस और मीका सिंह स्वंयवर फेम आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर बोल्डनेस से सनसनी मचा दी है.
आकांक्षा इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस को इम्प्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने यलो बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
बिकिनी पहन आकांक्षा ने समंदर किनारे ढलती शाम के व्यू में मस्ती भरे पोज दिए और अपने कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया.
तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को मर्मेड बताया, साथ में यह भी लिखा कि, वह अपना प्रिंस तलाश रही हैं.
एक्ट्रेस का ये कैप्शन पढ़ यूजर्स थोड़े खफा से नजर आए. लोग इतने नाराज हुए कि एक्ट्रेस की क्लास लगानी शुरू कर दी.
कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा- अगर प्रिंस तलाशना ही था तो मीका के साथ स्वयंवर का ढोंग क्यों किया था?
आकांक्षा ने इसी येलो बिकिनी में कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. खुले बालों में उनका लुक देखते ही बनता है.
आकांक्षा के इस बेबाक अंदाज की फैंस ने जमकर तारीफ भी की है.
ये भी देखें
बेटी आराध्या के स्कूल पहुंचे अभिषेक-ऐश्वर्या, सासू मां को संभालते दिखे एक्टर, फैंस खुश
Ex-पति की मौत-छिना अंगूरी भाभी का रोल, दर्दभरा बीता शुभांगी का साल, बोलीं- उम्मीद...
शादी के 2 हफ्ते बाद टूटेगा करोड़पति यूट्यूबर का घर? तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी बातें...
4 साल बड़े मशहूर एक्टर संग जुड़ा नाम, अफेयर पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- हम दोनों...