प्रेमानंद महाराज से मिले करोड़पति सिंगर, जपा 'राधा' नाम, बोले- मांस-शराब दोनों...

17 Aug 2024

Credit: Mika Singh

पंजाबी-हिंदी सिंगर मीका सिंह वृंदावन पहुंचे. यहां वो प्रेमानंद महाराज जी से मिले. उनका आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है. 

प्रेमानंद महाराज से मिले मीका

प्रेमानंद महाराज, मीका से कहते हैं कि आप पहले हमें कुछ गाकर सुनाइए. मीका, 'राधा रानी' का जाप करते हैं. अपनी आवाज में प्रेमानंद जी को गाकर सुनाते हैं. 

प्रेमानंद महाराज काफी प्रसन्न भी होते हैं. पर साथ ही कहते हैं- हमारे जीवन धन राधा नाम. अगर इतना बोल दिया न तो आपके जीवन के रजिस्टर में राधा नाम लिखा गया है. 

"राधा नाम अमूल्य रत्न है. जीवन की सार्थकता, लौकिक उन्नति, सब यहीं रह जाएगी प्यारे. जब शरीर छूटेगा तो आध्यात्मिक उन्नति, श्रीजी का नाम प्रभु का नाम ये साथ जाएगा."

"यहां का बैंक बैलेंस और यहां का नाम ये यहीं रहेगा. ये साथ नहीं जाएगा. साथ जाएगा तो राधा नाम, भगवन नाम साथ जाएगा. ठीक है."

मीका कहते हैं कि हम लोग आपको रोज टीवी पर देखते हैं, आज आपके सामने से भी दर्शन हो गए. मैं खुद को बहुत नसीब वाला इसके लिए मानता हूं. 

प्रेमानंद महाराज से मीका कहते हैं कि मुझे अपने कर्म अच्छे करने हैं. जहां रहता हूं, वहां का वातावरण पॉजिटिव करना चाहता हूं. इसपर प्रेमानंद महाराज कहते हैं  कि ये तो इनको खुद करना होगा.

"हम जिस तरह के वातावरण में रहते हैं, उसका प्रभाव हम पर पड़ता है. आजकल खान-पान की कोई मर्यादा नहीं रह गई है. शारीरिक पवित्रता की भी कोई मर्यादा नहीं रह गई है."

"तो हमारे कर्म अच्छे हों. हमारे विचार अच्छे हों ये तो बहुत ताज्जुब की बात हो जाएगी. जब तक हमारा खान-पान अच्छा नहीं होगा, हमारा चरित्र पवित्र नहीं हो सकते हैं."

"तभी हमारे कर्म पवित्र होंगे और आज हमारा चरित्र पवित्र रहना बहुत मुश्किल हो गया है, इसलिए मांस खाना, शराब पीना, छोड़ दो."