17 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के गाने हर कोई सुनता है. उनके गाने हर बड़ी पार्टी की जान हैं और वो जहां भी जाते हैं वहां का माहौल खुशनुमा कर देते हैं.
मीका को अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. ऐसे कई मौके आए हैं जब उन्होंने इंडस्ट्री या उसके लोगों के कई सारे खुलासे मीडिया में किए हैं.
अब मीका ने बॉलीवुड की एक पार्टी का अनसुना किस्सा सुनाया. सिंगर ने कहा कि ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी के बाद शाहरुख खान ने उनकी गाड़ी चलाई जिसकी डिक्की में रणवीर सिंह बैठे थे.
एक इंटरव्यू में मीका ने कहा, 'ऋतिक चाहते थे कि हम सभी उनकी रोल्स रॉयस गाड़ी में बैठकर बाहर घूमने जाएं. उस वक्त सुबह के 5 बजे थे. मैंने कहा कि हम उसी गाड़ी में बैठेंगे जिसमें हम सभी बैठ सकें.'
'हम सभी गए और थोड़ी देर के बाद हमें एहसास हो गया कि हम ऋतिक की गाड़ी में फिट नहीं आएंगे. मैंने कहा कि अगर हमारे साथ ड्राईवर होगा तो हम लोग नहीं आ पाएंगे. शाहरुख सर ने पूछा कि कौन गाड़ी चलाएगा? मैंने कहा आप चलाओगे.'
मीका ने आगे कहा, 'उन्होंने फिर पूछा कि मैं चलाऊंगा? मैंने कहा कि हम तभी बैठ पाएंगे जब आप चलाओगे. वो बहुत प्यारे इंसान हैं, उन्होंने मेरी गाड़ी की चाबी ली और हमें ड्राइव पर लेकर गए. मेरे पास आज भी वो गाड़ी है क्योंकि उन्होंने वो चलाई थी.'
मीका आगे बताते हैं कि उनके साथ 5 स्टार्स ऋतिक, संजय कपूर, महीप कपूर, शाहरुख खान, गौरी खान थे लेकिन उनके साथ रणवीर सिंह भी जाना चाहते थे. सिंगर ने कहा कि उन्होंने रणवीर को गाड़ी की डिक्की में बैठने को कहा.
मीका ने बताया, 'मैंने रणवीर से कहा कि आपको डिक्की में बैठना पड़ेगा. मेरे पास वीडियो है लेकिन मैं किसी से शेयर नहीं करूंगा. हम सभी शाहरुख सर के घर गए, वहां सुबह 7-8 बजे तक पार्टी की. मेरे पास वो सुबह की सेल्फी भी है.'