4 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिंगर मीका सिंह भारतीय म्यूजिक फैंस के फेवरेट गायकों में से एक हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई बढ़िया गाने गाए हैं. एक वक्त पर उनकी एल्बम के गानों पर भी दुनिया झूमती थी.
सिंगिंग के बादशाह बन चुके मीका सिंह ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें उनके नाम 99 मकान हैं.
पिंकविला संग इंटरव्यू में मीका ने बताया कि कैसे उन्होंने मात्र 75 रुपये की सैलरी से शुरुआत की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनका सपना कभी नहीं था. लेकिन उन्होंने मौकों का स्वागत खुली बांहों से किया और आज वो यहां पहुंच गए हैं.
मीका ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि ये 100 तक पहुंच जाए. जब मैंने शुरुआत की थी मेरी सैलरी 75 रुपये थे. मुझे कभी इस बात का पछतावा नहीं हुआ कि मैं कम सैलरी पर काम कर रहा हूं.'
'असल में टीनएज की उम्र में ये मेरे लिए बड़ी रकम थी. मैंने गिटार बजाया, गाने गाए, जागरण में परफॉर्म किया, कीर्तन और कव्वाली की, ऐसा कोई धार्मिक स्पेस नहीं है जहां मैंने परफॉर्म न किया हो.'
'फिर मेरी मुलाकात दलेर (मेहंदी) पाजी से हुई और हां, अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ मिल रहा है तो उसे अपना लो. ये हमेशा सपने देखने के बारे में नहीं होता. ये चीजों को समझने और अपनाने के बारे में है.'
मीका ने बताया कि उन्होंने अपने 99वें फ्लैट को साल 2012 में खरीदा था, लेकिन बिल्डिंग के कानूनी पचड़े में फंसे होने के चलते वो इसमें रह नहीं पा रहे थे. उन्हें ये बिल्डिंग इतनी पसंद है कि उनके इसमें टोटल 6 फ्लैट हैं.
मीका सिंह से पूछा गया कि उन्होंने ये 99 घर इन्वेस्टमेंट के तौर पर लिये हैं या उन्हें इसका शौक है. इसपर उन्होंने कहा कि लोगों को सेविंग्स की पावर का पता होना जरूरी है.
वो बोले, 'मैं भरोसा करता हूं कि हमें पैसे कमाकर उन्हें समझदारी से खर्च करना चाहिए. मेरे पास 100 एकड़ का फार्म है और वो मेरी सबसे कीमती चीज है. ये भी जानना जरूरी है कि उस फार्म की वजह से 150 परिवारों का घर चल रहा है.'