मीका सिंह ने उड़ाया उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी का मजाक! बोले- मैं तो जवान था, मगर अब...

1 Mar 2025

Credit: Instagram

मीका सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं. उनके गानों पर फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. मीका के गाने हमेशा चार्टबीट में छाए रहते हैं. 

क्या बोले मीका सिंह?

लेकिन गानों के साथ मीका सिंह अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. राखी सावंत संग मीका सिंह की Kiss कंट्रोवर्सी पर भी खूब विवाद हुआ था.

अब मीका सिंह ने अपने कंट्रोवर्सी किंग के टैग पर बात की है. पिंकविला संग बातचीत में मीका ने कहा- मुझे कंट्रोवर्सी किंग सुनना इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि कंट्रोवर्सी होती ही बड़े आदमी की है. जितना बड़ा नाम होता है, उतनी ही कंट्रोवर्सी होती हैं.

इसी के साथ मीका सिंह ने सिंगर उदित नारायण की Kiss कंट्रोवर्सी पर भी रिएक्ट किया. उदित नारायण पर तंज कसते हुए मीका सिंह बोले- हाल ही में मेरे स्टूडेंट आए हैं, उनका नाम है उदित नारायण. 

कहीं ना कहीं उनके मन में शायद मेरी पुरानी कंट्रोवर्सी होगी. मैं तो उस वक्त बहुत जवान था. बच्चा ही था. उन्हें लगा होगा इसने ऐसा किया है तो मैं भी कुछ करता हूं.

मीका आगे बोले- हर इंसान को खासकर हर सिंगर को मीका सिंह ही बनना है. अगर मैं फार्महाउस बनाऊंगा तो इनको फार्महाउस बनाने हैं. मेरा फार्महाउस किसी झील के पास है तो लोगों को वहीं बनाना है.

इनकों मेरी तरह घोड़े भी लेने हैं. मेरी तरह डॉग्स भी पालने हैं. अगर आप अच्छे सिंगर्स हो तो हमेशा गाने पर फोकस करो. लेकिन नहीं, इन्हें सबको दिखाना है कि आज हमने बड़ी गाड़ी ली है. 

मीका ने ये भी बताया कि वो शाहरुख खान से इंस्पायर होते हैं और सिंगर्स में वो गुरदास मान और दलेर मेहंदी को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं.