11 DEC 2024
Credit: Instagram
पॉपुलर सिंगर मीका सिंह कभी किसी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटते हैं, इस बार उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ को दो टूक सुना दी है.
मीका ने सिद्धार्थ के पुष्पा ट्रेलर लॉन्च पर दिए कमेंट पर नाराजगी जाहिर की और इंस्टा स्टोरी अपडेट कर टॉन्ट कसा.
मीका ने लिखा- हेलो सिद्धार्थ भाई आपके इस कमेंट से एक बात अच्छी हो गई कि, आज से लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया.
मीका ने सिद्धार्थ की पहचान पर सवाल उठाते हुए लिखा- सोचो अभी तक तो मुझे भी नहीं पता था कि आप क्या करते हैं.
मीका का ये स्टेटमेंट सिद्धार्थ के उस कमेंट पर आया जहां उन्होंने 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च में जुटे फैंस की तुलना जेसीबी की खुदाई को देखने वाली भीड़ से कर दी थी.
सिद्धार्थ ने कहा था, हमारे देश में जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है, तो बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई असाधारण बात नहीं है.
अगर वे आयोजन करते हैं, तो भीड़ जरूर होगी. भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता.
अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत जातीं. फिर लोगों को बिरयानी के पैकेट और शराब की बोतलें बांटनी नहीं पड़ती.
बता दें, पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी ऑल टाइम कमाई के कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.