'भाई फिकर ना कर', सलमान के सपोर्ट में बोले मीका, यूजर्स को सताई चिंता- लॉरेंस से पंगा...

21 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के पीछे कई सालों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पड़ा है. बीते महीनों में उसकी धमकियों का सिलसिला बढ़ गया है.

सलमान को मीका का सपोर्ट

इस मुश्किल घड़ी में सिंगर मीका सिंह ने अपने शो के दौरान पब्लिक के सामने खड़े होकर सलमान को सपोर्ट किया है.

शो के दौरान मीका ने कहा- सलमान खान के लिए एक लाइन है, भाई हूं मैं भाई, तू फिकर ना कर. उसकी मां की, उसकी बहन की, जो देखे इधर.

अपुन को बता दे कभी हो गई फंटर. सबकी फटनी अपने नाम से अपुन जाए जिधर, थोड़ा कोक-शोक हो तो अपुन के दोस्त को दे ना यार. ऐ गणपत चल दारू ला...

मीका का वीडियो देख सलमान के फैंस ने उनकी तारीफ की है. पब्लिक के बीच सरेआम सलमान को सपोर्ट दिखाने की सराहना की है.

लेकिन कई यूजर्स हैं जिन्हें ये वीडियो देख मीका की चिंता सताने लगी है. लोगों का कहना है कहीं लॉरेंस के खिलाफ बोलना सिंगर को भारी न पड़े.

एक ने लिखा- सलमान को उनकी सिक्योरिटी बचा लेगी, पर भाई तुम्हें तो वो भी नहीं मिली है. दूसरे ने लिखा- लॉरेंस ये वीडियो जेल से देख रहा होगा.

यूजर ने लिखा- नंबर बनाने के चक्कर में मीका ने उल्टा तीर तो नहीं ले लिया. शख्स ने कहा- इसे कहते हैं अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना.

लोगों का मानना है सलमान को सरेआम सपोर्ट कर मीका ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पंगा ले लिया है. किसी ने मीका को सलमान का सच्चा दोस्त बताया.

मीका और सलमान अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. कई इवेंट्स में दोनों साथ दिखे हैं. बॉलीवुड वेडिंग्स में सलमान सिंगर के गानों पर झूमे हैं.