'भाई उसे 11 लाख दो', सैफ से मीका सिंह की अपील, खुद भी ऑटो ड्राइवर को देंगे 1 लाख

23 JAN

Credit: Instagram

सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर की खूब चर्चा हो रही है. बहादुरी दिखाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

मीका सिंह की अपील

एक सोशल वर्कर ने ड्राइवर भजन सिंह राणा को 11 हजार रुपये दिए थे. इस पर मीका सिंह ने रिएक्ट किया है. वो भी भजन राणा को सम्मानित करना चाहते हैं.

मीका ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे लगता है देश के पसंदीदा सुपरस्टार को बचाने के लिए ऑटो ड्राइवर कम से कम 11 लाख रुपये के इनाम का हकदार है.

उनकी बहादुरी वाकई सराहनीय है. अगर संभव है तो क्या आप ऑटो ड्राइवर की डिटेल्स मेरे साथ शेयर कर सकते हैं?

मैं सराहना के तौर पर उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम देना चाहूंगा. दूसरी पोस्ट में सैफ के भजन सिंह को 50 हजार रुपये देने की खबरों पर सिंगर ने रिएक्ट किया.

मीका ने अपनी पोस्ट में लिखा- सैफ भाई उसको प्लीज 11 लाख दो, वो रियल हीरो है. मुंबई ऑटो वाला जिंदाबाद.

मालूम हो, सैफ ने अस्पताल में ऑटो ड्राइवर से मुलाकात कर उसे गले लगाया था. खबरें हैं उन्होंने ड्राइवर को 50 हजार रुपये दिए. शर्मिला टैगोर ने बेटे की मदद करने पर आशीर्वाद दिया.

ड्राइवर भजन सिंह राणा ने खून से लथपथ सैफ अली खान को अपने ऑटो में बैठाया था. इस दौरान वो नहीं जानते थे कि बॉलीवुड एक्टर सैफ की मदद कर रहे हैं.