18 Nov 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस बार शो में करोड़पति बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने एंट्री की.
शो के प्रोमो में दिखाया गया था कि सलमान ने 'शार्क टैंक इंडिया' के इस शार्क को नेशनल टीवी पर जमकर लताड़ा था, जिसके बाद एपिसोड देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी.
दरअसल, सलमान ने अशनीर की पूर्व कंपनी 'भारत पे' के लिए एक ऐड किया था, जिसे लेकर अशनीर कई अलग इंटरव्यूज में सलमान खान की फीस और उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने पर निशाना साधते दिखे थे.
ऐसे में जब अशनीर खुद सलमान के शो में आए तो दबंग खान ने उनकी क्लास लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सलमान ने अशनीर से कहा- आपका वीडियो वायरल हुआ था, जहां आपने मेरी और मेरी टीम के बारे में बहुत कुछ बोला था.
मीटिंग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी टीम के साथ हुई थी. हो सकता है कि आप भी वहां मौजूद रहे हो. लेकिन हमारे बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी.
सलमान की बात सुन अशनीर घबराते हुए बोले- मैं सफाई देना चाहूंगा. तो फिर सलमान ने कहा- हां, सफाई दे दीजिए आप. मैंने देखा आपने मेरे बारे में क्या-क्या कहा है.
आपने ऐसा इंप्रेशन दिया है कि हमने आपको बेवकूफ बनाया है. ये गलत है. आपने जो नंबर्स बताए हैं वो भी गलत हैं.
सलमान की नाराजगी देख अशनीर आगे बोले- आपको जो हमने ब्रांड एंबेसडर लिया था, मुझे लगता है कि वो हमारा सबसे स्मार्ट मूव था.
इसपर सलमान बोले- जिस-जिसने मुझे ब्रांड एंबेसडर लिया है उसका फायदा ही हुआ है. किसी का कभी कोई नुकसान नहीं हुआ है.
अशनीर, सलमान की बातों पर सहमति जताते हुए बोले- आपके साथ शूट का एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा रहा. मैं एक बार ही आपसे मिला था. मैं शूट में नहीं आया था. सलमान ने कहा- जिस तरह आप अब बात कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में आपका ये एटीट्यूड नहीं था.
सलमान की नाराजगी देख अशनीर ग्रोवर ने नेशनल टीवी पर दबंग खान से माफी मांगी. अशनीर बोले- सॉरी सर...अशनीर की माफी पर सलमान बोले- मुझे इन सब चीजों से बुरा नहीं लगता है. लेकिन जब आप किसी के बारे में गलत इंप्रेशन देते हो तो वो ठीक नहीं होता है.
मुझे तो अभी पता चला कि आप शो में आ रहे हो, मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था. लेकिन जब आपकी वीडियो देखी तो आपकी शक्ल पहचान गया.
नेशनल टीवी पर अशनीर के झूठ का पर्दाफाश करते हुए सलमान ने उनसे पूछा कि ये दोगलापन आखिर वो क्यों कर रहे हैं? सलमान का गुस्सा देख अशनीर ने बात संभालने की भी काफी कोशिश की, लेकिन सलमान ने उनकी अच्छे से क्लास लगाई.