दुल्हन बनेगी करोड़पति सिंगर? शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोली- घरवाले...

18 Sept 2024

Credit: Instagram

ध्वनि भानुशाली म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. सिंगर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली ध्वनि 'कहां शुरू कहां खत्म' से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही  हैं.

शादी पर बोलीं ध्वनि

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.

ध्वनि ने लाइफ पार्टनर की खूबियों और शादी पर भी चर्चा की है. उन्होंने बताया कि वो आज के दौर में ऑन लाइन डेटिंग या डेटिंग ऐप पर विश्नास नहीं करती हैं. 

ध्वनि कहती हैं कि उन्हें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप भी पसंद नहीं है. उन्हें एक ऐसा पार्टनर चाहिए, जो उनका सम्मान करे.

जब उनसे पूछा गया कि वो अरेंज मैरिज करना चाहेंगी या लव, तो उन्होंने कहा कि कोई भी करा दो. 

ध्वनि ने हंसते हुए ये भी कहा कि शादी चाहें जैसे हो, लेकिन उसमें पेरेंट्स की रजामंदी होनी चाहिए बस.

करियर में सक्सेफुल होने के बाद उन्हें सक्सेफुल मैरिज का इंतजार है. ध्वनि की बातों से लग रहा है कि वो जल्द ही फैन्स को गुड न्यूज देने वाली हैं.