28 Aug 2024
Credit: Instagram
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की दीवानगी फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है. एल्विश अपने कंटेंट और पंचलाइन के लिए जाने जाते हैं.
वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनसे उनके वेडिंग प्लान को लेकर बात की गई.
एल्विश से पूछा गया कि कभी सोचा है कि शादी कब करोगे? FilmyGyan को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'मैं उदयपुर में शादी करूंगा.'
एल्विश ने कहा कि 'मैं चुपके से कोर्ट मैरिज करूंगा. उदयपुर के कोर्ट में शादी करूंगा.' जब उनसे पूछा गया कि उदयपुर में ही शादी क्यों करनी है.
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'ऐसे ही भाई सिस्टम है. जहां से जल्दी हो जाए वहीं से शादी करनी है.' एल्विश से कहा गया कि फिर तो दिल्ली से जल्दी हो जानी चाहिए.
एल्विश कहते हैं कि 'दिल्ली बहुत खराब जगह है.' उन्होंने कहा कि 'मैं सच बोल रहा हूं उदयपुर में ग्रैंड शादी होगी. सबको बुलाऊंगा.'
अब एल्विश ने शादी की बात मजाक में कही है या वो सच में ऐसा कह रहे हैं. ये तो सिर्फ वही बता सकते हैं.