'इंडिया को तेलुगू लोग रूल करेंगे', मंत्री ने उड़ाया बॉलीवुड का मजाक, मुस्कुराते रहे रणबीर

28 Nov 2023

Credit: Animal twitter fanclub

मूवी एनिमल 1 दिसंबर को आ रही है. फिल्म की स्टारकास्ट जोर शोर से प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में हैदराबाद में एनिमल का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया.

बॉलीवुड का उड़ा मजाक

यहां साउथ के बड़े सितारों के अलावा तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी भी मौजूद थे. इवेंट में मंत्री के दिए बयान से बवाल मच गया है.

तेलुगू लोग इंडिया को रूल कर रहे हैं, ऐसा बोलकर मल्ला रेड्डी विवादों में आ गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड सितारों के सामने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसा.

स्टेज से रणबीर कपूर को एड्रेस करते हुए मल्ला रेड्डी ने कहा- रणबीर जी, आपको एक बात बोलना चाहता हूं. अगले पांच साल में पूरे हिंदुस्तान को, बॉलीवुड, हॉलीवुड को हमारे तेलुगू लोग रूल करेंगे.

अभी एक साल के बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा. क्यों बोले तो बॉम्बे पुराना हो गया. बैंगलोर ट्रैफिक जाम हो गया. हिंदुस्तान में एक ही शहर है वो है हैदराबाद.

मल्ला रेड्डी ने तेलुगू आर्टिस्ट्स राजामौली, महेश बाबू, संदीप रेड्डी वांगा, रश्मिका मंदाना की तारीफ की.

मंत्री की पूरी स्पीच के दौरान रणबीर कपूर मुस्कुराते हुए दिखे. वो हंसते हुए तालियां बजा रहे थे. वहीं ऑडियंस भी तालियां बजाती हुई नजर आई.

मल्ला रेड्डी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी आलोचना करते हुए यूजर ने लिखा- इंडस्ट्री को सपोर्ट करो, बॉलीवुड हमारा प्राइड है.

एक तेलुगू फैन ने लिखा- चिल करो, हम तेलुगू लोग खुद मल्ला रेड्डी को सीरियसली नहीं लेते. क्यों चिंता करते हो? यूजर का कहना है- हिंदी ऑडियंस साउथ एक्टर्स और उनकी फिल्मों को इतना प्यार करती है, फिर क्यों ऐसा भेदभाव?

शख्स का कहना है- तेलुगू नेता ने बॉलीवुड और हिंदी ऑडियंस का मजाक उड़ाया है. हर किसी को सालार नहीं अब डंकी देखनी चाहिए.

लोगों ने नेता के बयान के दौरान रणबीर कपूर ने जैसे रिएक्ट किया उसकी तारीफ की है. कईयों को मल्ला रेड्डी का यूं इडंस्ट्री को लेकर भेदभाव करना शर्मनाक लगा है.