हिट है मीरा राजपूत का फैशन

Photo Credit- mira.kapoor Instagram

मीरा राजपूत अपने फैशन स्टाइल से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. फिल्मों में कदम रखने का इनका कोई इरादा नहीं है. 

बॉलीवुड एक्टर शाहिद की पत्नी मीरा रातोरात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं, जब इन्होंने एक्टर संग शादी रचाई. 

दो बच्चों की मां मीरा खुद को रियल लाइफ में काफी फिट और स्टाइलिश रखती हैं. 

वेस्टर्न आउटफिट्स को भी मीरा पहनना पसंद करती हैं. हल्के ग्रे क्रॉप टॉप और पैंट्स में वह शानदार दिख रही हैं. 

मल्टी कलर शियर गाउन के साथ पीच मोनोकनी कैरी की है. कोहलापुरी चप्पल का स्टाइल में तड़का लगाया है.

ब्लैक एंड व्हाइट मीरा का फेवरेट कलर है. पीले रंग का कल्च लुक को कम्प्लीट कर रहा है.

अतरंगी स्टाइल कैरी करने से लेकर यह पारंपरिक आउटफिट्स भी बखूबी कैरी करना जानती हैं. 

बनारसी पर्पल लहंगे के साथ मीरा ने लाल रंग का हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है.

आजकल पीला रंगल काफी हिट है. शिफॉन की साड़ी में मीरा खूबसूरत नजर आ रही हैं.

हल्के रंग पहनना भी मीरा पसंद करती हैं. राजस्थानी मिरर वर्क चोली के साथ इन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है.

एंटरटेनमेंट की खबरें पढ़ें यहां