'तुम बच्चा खो सकती हो', मिसकैरेज का खतरा-झेलीं तकलीफें, सालों बाद शाहिद की पत्नी का छलका दर्द

25 June 2024

Credit: Social Media

शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग 2015 में शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद 2016 में मीरा ने अपनी पहली बेटी मीशा को जन्म दिया था. 

प्रेग्नेंसी में मीरा ने झेली मुश्किलें

लेकिन मीरा की पहली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल भरी रही थी. उन्हें कई महीनों तक बेड रेस्ट पर रहना पड़ा था.

मीरा ने अब पहली बार प्रेग्नेंसी के मुश्किल दिनों पर बात की है. Prakhar Gupta के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के वक्त वो सिर्फ 21 साल की थीं. 

मीरा बोलीं- मैं जब 4 महीने की प्रेग्नेंट थी तो मेरा लगभग मिसकैरेज होने वाला था. इससे बुरा और क्या हो सकता था. 

मैंने जब सोनोग्राफी कराई तो डॉक्टर ने मुझसे कहा कि तुरंत लेट जाओ. नॉर्मली जब सोनोग्राफी के लिए जाते हैं तो आप डॉक्टर के पास से खुशी-खुशी लौटते हो. 

लेकिन उस वक्त सब बदल गया था. मैं 4 महीने की प्रेग्नेंट थी, मेरा वजन बढ़ चुका था. उन्होंने मुझसे कहा- तुम किसी भी पल अपना बेबी खो सकती हो.

मीरा ने बताया कि वो ढाई महीने तक हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की निगरानी में रही थीं. इसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा था. 

मीरा आगे बोलीं- ढाई महीने के बाद मैं वहां से बाहर निकलना चाहती थी. लेकिन बेड से उठ नहीं पा रही थी.

ऐसे में शाहिद ने मेरे डॉक्टर से कहा कि वो घर पर ही हॉस्पिटल का सेटअप कर देंगे. वो सब चीजें करेंगे बस वो मुझे घर जाने दें.

मीरा ने कहा कि जब वो घर आईं तो उनका पूरा परिवार उन्हें सरप्राइज देने उनसे मिलने आया था. हालांकि, उन्हें फिर से हॉस्पिटल जाना पड़ा, जिसकी वजह से वो मेंटली डिस्टर्ब हो गई थीं. 

ऐसे में शाहिद ने इस बात का ध्यान रखा कि वो पत्नी मीरा घर में ही रहने देंगे और वहीं उनका ध्यान रखेंगे. 

तमाम मुश्किलों के बाद मीरा ने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने मीशा रखा है. मीरा ने बताया कि बेटी के जन्म पर डॉक्टर्स ने कहा था कि उनकी बेटी का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं है.