9 June 2024
Credit: Instagram
क्राइम ड्रामा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के नए सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नया सीजन जुलाई 2024 में लॉन्च होगा.
थोड़े दिन पहले अली फजल उर्फ गुड्डू भैया ने एक वीडियो टीजर जारी कर फैन्स को रिलीज डेट बताने की खबर दी थी. अब मेकर्स ने एक पोस्टर रिलीज किया है.
ये प्रतीकात्मक तस्वीर है, जिसमें 'मिर्जापुर' का हर किरदार का स्केच बना है. पर इसकी खास बात ये है कि इसमें नए सीजन की रिलीज डेट छिपी है.
फैन्स से मेकर्स ने पूछा है कि 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज डेट छिपी है इसमें ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो. पोस्टर पर कुछ लोग कॉमेंट कर रहे हैं कि 3 सितंबर को ये रिलीज होगी. पर रिलीज डेट जब तक मेकर्स रिवील नहीं करते, अंदाजा लगा सकते हैं.
बता दें कि इस वेब शो का पहला सीजन साल 2018 में आया था. ये कहानी दो यंग लड़कों की है जो एक लोकल लीडर के साथ ड्रग्स और बंदूकों का बिजनेस करने लगते हैं. हर लेवल पर करप्शन और डेंजर है.
सबकुछ पार करके दोनों भाई इस धंधे में आते हैं. फिर जब इसका दूसरा सीजन रिलीज हुआ तो उसमें अफीम का धंधा मेकर्स ने दिखाया.
नए दुश्मन बने. नई पार्टी बनी. वेब शो की कास्ट के बारे में बात करें तो अली फजल ने 'गुड्डू भैया', पंकज त्रिपाठी ने 'कालीन भैया' और विक्रांत मैसी ने 'बबलू पंडित' का रोल अदा किया.
सिर्फ इतना ही नहीं, दिव्येंदु 'मुन्ना भैया', रसीका दुग्गल 'बीना त्रिपाठी' और श्वेता ने 'गोलू' गुप्ता का किरदार निभाया है.