23 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर मॉडलिंग से एक्टिंग और एक्टिंग से बिजनेस की दुनिया में कदम रख रही हैं. मानुषी ने अपने स्विमवियर ब्रांड को लॉन्च किया है.
एक्ट्रेस के स्विमवियर ब्रांड का नाम DWEEP है. ये एक इको-फ्रेंडली ब्रांड है, को बॉडी पॉजिटिविटी प्रमोट करता है. मानुषी ने रेड बिकिनी पहने हुए अपनी फोटो भी शेयर की हैं.
हाथ में लाल कैमरा लिये, मानुषी छिल्लर को हंसते हुए पोज देते देखा जा सकता है. रेड बिकिनी में वो कमाल लग रही हैं. आपको इस बिकिनी की कीमत जानकर भी हैरानी होने वाली है.
DWEEP वेबसाइट के मुताबिक, एक्वा स्कल्प्ट हॉल्टर बिकिनी टॉप की कीमत 7 हजार रुपये है. इसके साथ मैचिंग बिकिनी बॉटम का प्राइज भी सेम है.
ऐसे में अगर आप बिकिनी कॉम्बो को खरीदना चाहते हैं तो आपको 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसके अलावा हाई वेस्ट बिकिनी बॉटम, रैप टॉप और स्कर्ट बिकिनी बॉटम के ऑप्शन भी हैं.
करियर की बात करें तो 27 साल की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 पेजेंट को जीता था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की.
इसके बाद उन्हें 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'बड़े मियां छोटे मियां' और तेलुगू फिल्म 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में देखा जा चुका है. जल्द मानुषी, जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' फिल्म में नजर आएंगी.