काम देने के बहाने जबरदस्ती करने को तैयार था डायरेक्टर, ऐसे चकमा देकर भागीं एक्ट्रेस

31 JULY

Credit: instagram

एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं. उन्होंने बताया ये वाकया उनके साथ चेन्नई फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुआ था. 

मीता के पीछे पड़ा डायरेक्टर 

मीता ने लल्लटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक तेलुगु फिल्मों का डायरेक्टर था, उसने एक्ट्रेस को ब्लॉक करने की कोशिश की थी. 

मीता बोलीं- एक तेलुगु डायरेक्टर ने मुझे अपनी फिल्म में मेन लीड निभाने का ऑफर दिया था. जिस एक्ट्रेस के साथ उसने लास्ट काम किया था, उसने नेशनल अवॉर्ड जीता था. 

उसने कहा कि इसके लिए मुझे दो महीने तक उनके साथ रहना होगा. एक पल के लिए, मुझे लगा कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है. शायद उनका मतलब ये था कि मुझे तैयारी के लिए उनके घर जाना होगा.

उसे लगा कि मैं समझ नहीं पाई, इसलिए उसने अपनी बात दोहराई. तुम समझ रही हो ना मैं कह रहा हूं कि मेरे साथ रहो? ये तब की बात है जब मेरी दो फिल्में चेन्नई फिल्म फेस्टिवल में थीं.

और मेरे दोस्त- कुमार साहनी और खालिद मोहम्मद, सभी बगल वाले कमरे में थे. मैंने ऑफर ठुकरा दिया, और वहां से जाने की कोशिश की. 

लेकिन उसने दरवाजा बंद कर दिया. मीता ने बताया कि इस पल वो घबराई नहीं बल्कि हंसने लगी. इससे वो चौंक गया, तो एक्ट्रेस भागने में कामयाब रहीं और अपने दोस्तों के पास वापस आ गईं.

मीता ने आगे कहा- वो तब तक हमारे रूम में आ चुका था. सबने उसे आराम से बैठाया और शांत कराया. उसपर लस्ट सवार हो चुकी थी. खून उसके सिर तक पहुंच चुका था.

मीता ने बताया कि वो फिल्म मेकर्स को क्लियर कर चुकी थीं वो किसी के साथ संबंध नहीं बनाएंगी. कई लोगों ने उन्हें कास्ट किया और रिस्पेक्ट भी किया.