3 June 2024
Credit: Instagram
मीता वशिष्ठ बीते कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मीता ने कास्टिंग काउच को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. एक डायरेक्टर ने काम के बदले उनसे फेवर मांगा था.
एक्ट्रेस ने शॉकिंग घटना का जिक्र करते हुए कहा- साउथ का एक डायरेक्टर मुझसे चेन्नई में मिला था. उन्होंने मुझे लीड रोल ऑफर किया.
जिस हीरोइन संग उन्होंने काम किया था वो साउथ की स्मिता पाटिल जैसी थी. डायरेक्टर ने मुझे रोल ऑफर किया लेकिन एक शर्त पर.
उनकी डिमांड थी कि मैं उनके साथ दो महीने तक रहूं. मैंने जवाब में कहा- क्या बकवास है. अपना रोल अपने पास रखो और जाओ यहां से.
उनकी इंग्लिश थोड़ी गड़बड़ थी इसलिए मुझे लगा शायद भाषा सीखने के लिए मुझे चेन्नई में रहना होगा. मैंने उनसे फिर पूछा तो उन्होंने कहा- नहीं, तुम्हें मेरे साथ रहना होगा.
मूवी में लीड रोल था फिर भी मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि मुझे वो आदमी पसंद नहीं था. वो तेलुगू इंडस्ट्री में बड़ा डायरेक्टर होगा लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.
मीता के मुताबिक, डायरेक्टर की शर्त को लेकर उन्होंने दूसरी बार सोचना तक जरूरी नहीं समझा, तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
मैंने कई महान डायरेक्टर्स संग काम किया है. वो भी अपनी शर्तों पर. किसी भी रिश्ते में दोनों तरफ से आपसी सम्मान होना चाहिए.
मीता ने स्वाभिमान, कहानी घर घर की, हिप हिप हुर्रे, काला टीका, जोधा अकबर, क्रिमिनल जस्टिस शोज किए. वो फिल्म गुलाम, ताल, दिल से, कागज में भी दिखीं.