10 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की हॉटनेस के कई दीवाने हैं. फीमेल फैंस के बीच एक्टर बेहद फेमस है. अपने करियर की शुरुआत से ही सिद्धार्थ लोगों का क्रश रहे हैं.
ऐसे में अगर किसी को भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की बाहों में बाहें डालकर उनके साथ रोमांस का मौका मिलेगा तो कैसे कोई इसे गंवाए. शायद यही एक फैशन शो में मॉडल संग हुआ.
दिल्ली में हुए डिजाइनर शांतनु और निखिल के फैशन शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रैंप वॉक की. इस शो में उनके साथ कई मॉडल भी थे. ऐसे में एक मॉडल उनके साथ कोजी होती दिखीं.
वीडियो में मॉडल को सिद्धार्थ का कोट पकड़कर उन्हें खींचते. उनके चेहरे को छूते, आंखों में आंखें और उनके गले में बाहें डाले उनसे चिपकते देखा जा सकता है.
मॉडल का यूं सिद्धार्थ संग रोमांटिक और कोजी होना फैशन शो का हिस्सा था या नहीं, इस बारे में तो पता नहीं. लेकिन यूजर्स को ये चीज खास पसंद नहीं आ रही है.
ज्यादातर के मन में यही सवाल है कि 'कियारा कहां हैं?' वहीं एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'कियारा मारेगी इसे.' दूसरे ने लिखा, 'कियारा इस मॉडल के बाल पकड़कर इसे घसीट देगी.'
एक और ने कमेंट किया, 'आज सिद्धार्थ हॉल में सोएंगे.' एक अन्य ने लिखा, 'आज सिद्धार्थ को घर में एंट्री नहीं मिलेगी.' कुछ यूजर्स ने कमेंट किए- 'कियारा कोने में रो रही होंगी.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा रैंप पर ब्लैक सूट पहने डैपर लुक में उतरे थे. उन्होंने सिंगर सबा आजाद के साथ डांस भी किया. एक्टर की वॉक देखने लायक थी.