22 Sep 2024
Credit: Preeti Jhangiani
फिल्म 'मोहब्बतें' में किरण का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी, दो बच्चों की मां हैं. 24 सालों से ये बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन करोड़ों में कमाई करती हैं.
दरअसल, प्रीति और उनके पति-एक्टर प्रवीण दबास का प्रोडक्शन हाउस है, जिससे वो करोड़ों कमाती हैं. सोशल मीडिया पर प्रीति काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में जूम संग बातचीत में प्रीति ने बताया कि शादी करने के बाद वो प्रवीण के साथ सेटल हो गईं. जब पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुईं तो धीरे-धीरे उन्हें मेकर्स ने साइड करना शुरू कर दिया.
प्रीति ने कहा, "जो रोल्स मुझे मिलते थे, वो कुछ एक्साइटिंग नहीं होते थे. प्रेग्नेंसी के दौरान ही मैंने और प्रवीण ने खुद का प्रोडक्शन हाउस ओपन कर लिया था."
"एक्टिंग से परे मैंने अपना करियर इसी में बनाना शुरू किया. मैं उस समय उस चीज में अपना कीमती वक्त लगाना चाहती थी, जिसमें जरूरत थी. जो रोल्स मुझे मिल रहे थे, वो शायद मेरे टाइम के लायक नहीं थे."
"जो मैनेजर्स और एजेंट्स मुझे अपनी राय देते थे और रोल्स ऑफर करते थे, मुझे उनसे नफरत थी. वो कहते थे मुझे अगर एक लाइन बोलने का किसी फिल्म में मौका मिल रहा है तो वो मुझे करना चाहिए."
"मुझे कोई दिलचस्पी नहीं थी. मैंने मना कर दिया. और जैसा की मैंने कहा मुझे वो रोल्स नहीं मिल रहे थे, जिसके मैं लायक थी तो मैंने अपना समय अपनी कंपनी को दिया."