24 SEPT
Credit: Social Media
शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' में प्रीति झंगियानी को देखकर हर कोई उनपर फिदा हो गया था. फैंस को लगा था कि उनका बॉलीवुड में तगड़ा करियर चलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू प्रीति झंगियानी ने बताया कि कैसे उनकी शादी और प्रेग्नेंसी का उनके करियर पर असर पड़ा है.
Zoom को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कभी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा. मैंने हमेशा वही किया, जो मुझे सही लगा.
मेरी जब शादी हुई तो मुझे यही लगा कि मुझे सही इंसान मिल गया है और मैंने बस शादी कर ली. मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि शादी मेरे करियर को किस तरह प्रभावित कर सकती है.
प्रीति झंगियानी ने आगे कहा- ये सच है कि शादी का करियर पर असर पड़ता है. लेकिन मेरे लिए शुरुआत में चीजें थोड़ी अलग थीं.
क्योंकि जब मेरी शादी हुई तो तुरंत ही मैं आदित्य और उदित नारायण के साथ यूएस टूर के लिए चली गई.
शादी के बाद मैं लगातार काम कर रही थी. लेकिन जैसे ही मैं अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हुई तो हर चीज रुक गई.
प्रेग्नेंसी के बाद चीजें थम सी गई थीं. लेकिन शादी के तुरंत बाद प्रवीन और मैंने Swen Entertainment कंपनी खोली ली थी, क्योंकि हम फिल्में बनाना चाहते थे और ये हमारा लक्ष्य था.
बता दें कि प्रीति झंगियानी के पति और एक्टर प्रवीन डबास का हाल ही में कार एक्सीडेंट हुआ था. हालांकि वो खतरे से बाहर हैं.
वहीं, प्रवीन और प्रीति के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने साल 2008 में शादी रचाई थी. कपल ने 2011 में अपने पहले बेबी का वेलकम किया था. फिर 2016 में उनके घर दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजी थी.