'नमाजी आदमी का धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता है', मोहम्मद रफी की गायकी पर बोले सोनू निगम

1 DEC 2024

Credit: Instagram

सिंगर सोनू निगम ने लेजेंड्री सिंगर मोहम्मद रफी को लेकर बड़ी बात कह दी है, उन्होंने कहा कि दिवंगत सिंगर कितने मन से हिंदू भजन गाते थे. 

सोनू ने कही बड़ी बात

सोनू IFFI गोवा में शामिल हुए जहां उन्होंने बताया कि रफी 'धर्म परिवर्तन' के दौर से गुजर जाते थे और भजन या हिंदू भक्ति गीत गाते थे.

सोनू ने कहा- जब वो भजन गाते थे, लगता था कोई पक्का हिंदू गा रहा है. हैं वो मुसलमान, नमाजी आदमी. इनका धर्म परिवर्तन कैसे होता है गायकी में?

सोनू ने बताया कि ये कितनी बड़ी बात है कि जो सूफी गाने इतने बढ़िया तरीके से गाए और वो उसी लगन से भजन भी गा ले. 

वो रमजान, रक्षाबंधन के लिए गाते थे. वो खुशी के गीत गाते थे, दुख के गीत गाते थे. यहां तक कि सबसे मशहूर हैप्पी बर्थडे गाना भी गाते थे. 

सोनू ने आगे कहा- ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्होंने ना किया हो. मैं सोच में पड़ जाता कि ये कौन आदमी है?

सोनू ने ये भी बताया कि रफी किस तरह अपनी आवाज और हाव-भाव को इस तरह ढाल लेते थे कि उनके गीत हर एक्टर पर जंचते थे.

वो दिलीप कुमार, महमूद और ऋषि कपूर सहित लगभग हर एक्टर के लिए गा चुके थे. फिर भी उनमें से हर एक के लिए एकदम सही और अलग आवाज लगते थे.

मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने इसी इवेंट में पिता मोहम्मद रफी की बोयपिक फिल्म का ऐलान किया है. इसे ओह माय गॉड फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे.