21 MARCH
Credit: Instagram
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा क्या सचमुच डेट कर रहे हैं? इसका खुलासा फाइनली हो गया है.
माहिरा और उनकी मां पहले ही क्लियर कर चुकी हैं कि सिराज संग उनका कोई कनेक्शन नहीं है. डेटिंग की खबरें महज अफवाह हैं.
लेकिन पैप्स तब भी नहीं माने. जहां भी माहिरा स्पॉट होतीं उनके सामने सिराज का जिक्र किया जाता. दोनों का नाम एक दूसरे से जुड़ना बंद नहीं हुआ.
गुरुवार को एक इवेंट में दोबारा से पैप्स ने माहिरा को क्रिकेटर के नाम से टीज किया. इसका एक्ट्रेस ने कोई जवाब नहीं दिया और शरमाकर चलीं गईं.
अटकलों पर विराम न लगता देख फाइनली सिराज ने माहिरा को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टा पर सच बताया.
21 मार्च को इंस्टा स्टोरी पर सिराज ने लिखा- मैं पैपराजी से विनती करता हूं मुझसे जुड़े सवाल पूछना बंद करें.
''इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, और ये बेबुनियाद है. मुझे उम्मीद है अब ये मैटर खत्म हो जाएगा.''
हालांकि अब सिराज ने ये स्टोरी इंस्टा से डिलीट कर दी है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये रिएक्शन धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.