22 MARCH
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान की फिल्म सिकंदर की चर्चा रही. वहीं सिराज ने माहिरा संग अफेयर का सच बताया. जानें और क्या खास हुआ.
मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा को डेट करने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने लिखा- मेरी पैपराजी से विनती है मुझसे जुड़े सवाल पूछना बंद करें. इनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से पूछा गया क्या वो जल्द ही एक और नया टैटू बनवाएंगे? इसके जवाब में एक्टर ने हिंट दिया कि वो और बच्चे चाहते हैं.
30 मार्च को ईद के मौके पर सलमान की फिल्म सिकंदर रिलीज हो रही है. सॉन्ग 'जोहरा जबीं' में पहना गया उनका पठानी सूट मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है.
Pak एक्टर दानिश तैमूर 4 शादियों को लेकर अपने बयान के चलते ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने पत्नी आयजा के सामने कहा था कि उन्हें अल्लाह की तरफ से चार शादियों की इजाजत है.
सिंगर अमाल मलिक ने बताया है कि वो परिवार और भाई अरमान मलिक से सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. सिंगर ने कहा कि वो क्लिनिकली डिप्रेस्ड हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. चहल को धनश्री को एलिमनी में ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था. क्रिकेटर ने ₹2.37 करोड़ पहले ही चुका दिए हैं.
आमिर की बहन निखत खान ने आमिर और गौरी के रिश्ते पर बात करते हुए बताया कि दोनों को परिवार की मंजूरी मिल गई है. उन्होंने गौरी की तारीफ की.