दूसरी बार मां बनी 'रीवा की राजकुमारी', नन्ही परी को लाई घर, ससुराल में हुआ जोरदार वेलकम

2 April 2024

Credit: Social Media

बधाई हो! 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. मोहिना दूसरी बार मां बन गई हैं.

मां बनीं मोहिना

मोहिना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बेटे के बाद एक नन्ही परी की मां बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो बेटी के जन्म के बाद मोहिना हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हो गई हैं. ससुराल में उनका और उनकी नन्ही परी का जोरदार वेलकम हुआ है. 

मोहिना के फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहिना के पति सुयश गोद में अपने बेटे को लिए नजर आ रहे हैं. साथ में न्यूली बॉर्न बेबी भी है.

परिवार का कोई शख्स मोहिना के बेटे को छोटी बहन से मिलवाते दिख रहा है. बेबी को देखकर सभी लोग खुशी से झूम रहे हैं.

मोहिना के पति सुयश के चेहरे पर भी बड़ी सी स्माइल है, जो उनके पिता बनने की खुशी को जगजाहिर कर रही है.

परिवार के लोग बच्ची की नजर उतारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, तो कोई इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करने में लगा है. 

वहीं, एक दूसरे वीडियो में देख सकते हैं कि मोहिना और उनकी नन्ही परी के आने पर ससुारल में जश्न मनाया जा रहा है. वीडियो में मोहिना अपने पति सुयश संग पिंक कलर के दो केक काटती दिख रही हैं. उनका बेटा भी पास खड़ा है.

बैकग्राउंड में ढोल बजने की भी आवाज आ रही है. मोहिना की सास खुशी से तालियां बजाती दिखीं. वायरल वीडियोज से इतना तो जाहिर है कि मोहिना के घर में इस समय जश्न का माहौल है. 

मोहिना कुमारी की बात करें तो वो रीवा की राजकुमारी हैं. साल 2019 में उनकी शादी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश के साथ हुई थी. 

शादी के बाद साल 2022 में उन्होंने पहले बेटे अयांश को जन्म दिया था. अब वो दूसरी बार मां बन गई हैं.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो मोहिना डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में नजर आ चुकी हैं. वो एक ट्रेंड डांसर हैं.

मोहिना ने टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो में अपनी एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल जीता था. लेकिन शादी के बाद मोहिना शोबिज से दूर हो गईं. वो ससुराल में पति-बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.