'रीवा की राजकुमारी' ने दिखाया बेटी का चेहरा, ससुर के बर्थडे में नाचीं, इतना बदला लुक

23 SEP 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी भले ही लाइमलाइट से दूर हैं. शोबिज छोड़ चुकी हैं. लेकिन फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.

मोहिना ने दिखाया बेटी का चेहरा

मोहिना अब फैमिली लाइफ, दो बच्चों में बिजी रहती हैं. उन्होंने लंबे वक्त बाद अपनी बेटी गौरिता का चेहरा दुनिया को रिवील किया है.

अपने ससुर सतपाल जी महाराज के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मोहिना ने बेटी का फेस दिखाया है.

उनकी बेटी बेहद क्यूट हैं. गौरिता की मासूमियत और क्यूट स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है. पिंक लहंगे में गौरिता एडोरेबल लगीं.

ससुर के जन्मदिन पर पूरा परिवार साथ आया. भजन, कीर्तन का आयोजन हुआ. मोहिना ने परिवारवालों संग डांस भी किया.

तस्वीरों में देखा जा सकता है दो बच्चों के बाद मोहिना का लुक एकदम बदल गया है. उन्होंने काफी वेट गेन किया है.

मोहिना की बिफोर एंड आफ्टर फोटोज में उनके लुक में आए ट्रांसफॉर्मेशन को देखा जा सकता है.

लेकिन मोहिना अपने बढ़े वजन के साथ खुश हैं. वो अपने दोनों बच्चों को पाल रही हैं. अक्सर इंस्टा पर डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं.

मोहिना कोरियोग्राफर रही हैं. डांस इंडिया डांस 3 से उन्हें लाइमलाइट मिली. फिर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखीं.

2019 के बाद उन्होंने एक्टिंग को बाय कहा. वो रियल लाइफ राजकुमारी हैं. मोहिना महाराज पुष्पराज सिंह जुदेव की बेटी हैं. उन्हें रीवा की राजकुमारी कहा जाता है.

उनकी शादी उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज के बेटे सुयश संग हुई. शादी के बाद वो शोबिज छोड़ चुकी हैं. कपल के दो बच्चे हैं.