23 Nov 2024
Credit: Instagram
मशहूर संगीतकार एआर रहमान इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल बाद तलाक का ऐलान किया करके हर किसी को हैरान कर दिया.
लेकिन एआर रहमान और सायरा के तलाक को लेकर तब सवाल उठने शुरू हो गए जब कुछ ही घंटों बाद रहमान की टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया.
ऐसे में कई लोगों ने एआर रहमान और मोहिनी डे के एक ही टाइम पर अपने पार्टनर संग अलग होने को लेकर कनेक्शन जोड़ना शुरू कर दिया.
रहमान संग नाम जुड़ने पर मोहिनी डे ने अब रिएक्ट किया है. मोहिनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके रहमान संग अपने कनेक्शन की खबरों को बेबुनियाद बताया है.
मोहिनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- मुझे इंटरव्यूज के लिए भारी तदाद में रिक्वेस्ट आ रही हैं. मुझे पता है कि ये किससे रिलेटेड है.
इसलिए मुझे सम्मान के साथ हर किसी को मना करना पड़ रहा है, क्योंकि मुझे इन बेकार की चीजों में दिलचस्पी नहीं है.
मेरा मानना है कि मुझे अपनी एनर्जी को बेकार की चीजों पर खर्च नहीं करना चाहिए. प्लीज मेरी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
बता दें कि मोहिनी से पहले सायरा बानो की वकील वंदना ने रहमान और मोहिनी के लिंकअप की खबरों को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि दोनों का कोई कनेक्शन नहीं है.
मोहिनी की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में एआर रहमान संग काम करना शरू किया था. रहमान के कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट्स के साउंडट्रैक में मोहिनी ने बेस गिटार बजाया है. कई शोज में परफॉर्म भी किया.