26 NOV 2024
Credit: Instagram
मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने जब से पत्नी सायरा बानो संग अपनी 29 साल की शादी खत्म करने का ऐलान किया है, तभी से वो चर्चा में हैं.
लेकिन ट्विस्ट तब आया, जब रहमान के बैंड में शामिल गिटार बजाने वालीं मोहिनी डे ने भी कुछ ही घंटों बाद अपने पति संग तलाक का ऐलान कर दिया.
Credit: Credit name
ऐसे में लोग एआर रहमान और सायरा के तलाक की वजह मोहिनी डे को बताने लगे. देखते ही देखते रहमान और मोहिनी के लिंकअप की चर्चा होने लगी. अब इस पूरे विवाद पर फिर से मोहिनी ने रिएक्ट किया है.
Credit: Credit name
मोहिनी डे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एआर रहमान उनके पिता जैसे हैं. वो उनकी बहुत इज्जत करती हैं.
Credit: Credit name
उन्होंने ये भी बताया कि एआर रहमान की एक बेटी उनकी ही उम्र की है. ये भी कहा कि एआर रहमान उनके पिता से उम्र में छोटे हैं.
Credit: Credit name
मोहिनी बोलीं- हम लोग एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. मैंने उनके बैंड में करीब साढ़े आठ साल तक गिटार वादक के तौर पर काम किया है.
Credit: Credit name
मोहिनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा- प्लीज थोड़े काइंड रहिए. हमारी प्राइवेसी की इज्जत करिए, क्योंकि ये एक पर्सनल मामला है और ये काफी दर्दभरा प्रोसेस है.
Credit: Credit name
मोहिनी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी गलत खबरें और झूठे दावों को देखकर यकीन नहीं कर पा रही हूं.
Credit: Credit name
यह काफी दुखद है कि लोगों में इस तरह के इमोशनल मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति नहीं है. लोगों की दिमागी हालत देखकर मुझे दुख होता है. एआर रहमान एक लीजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं.
Credit: Credit name
मोहिनी ने आगे लिखा- मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं यह भी नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को खराब करे, इसलिए कृपया झूठी बातें फैलाना बंद करें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.
Credit: Credit name