1 Mar 2025
Credit: Mohit Malik
टीवी एक्टर मोहित मलिक हाल ही में फिल्म 'आजाद' में देखे गए. 19 साल के स्ट्रगल और कई साल खाली बैठने के बाद मोहित को फिल्म में डेब्यू करने का मौका मिला.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहित ने बताया कि उन्होंने पत्नी अदिति मलिक को और अदिति ने उन्हें सपोर्ट किया है. मोहित ने कहा- मेरे लिए मायने नहीं रखता कि मेरी पत्नी काम कर रही हैं और मैं घर पर हूं.
"मुझे उसपर गर्व है. वो जो कर रही है उसपर गर्व है मुझे. मैंने हमेशा उसको सपोर्ट किया है, जितना भी कर पाया हूं. अदिति जो कर सकती है वो मैं नहीं कर सकता हूं."
"वो घर संभालती है. बच्चा संभालती है. वो फाइनेंस संभालती है. वो अपनी मम्मी को देखती है. बिजनेस संभालती है. मुझे संभालती है जो दूसरा बच्चा है."
"वो सबकुछ करती है और मैं कुछ नहीं करता हूं. कभी-कभी मुझे लगता है कि आखिर मैं कर क्या रहा हूं. वो इतना कुछ संभाल पा रही है."
बता दें कि मोहित मलिक ने 19 साल का इंतजार किया फिल्म डेब्यू करने से पहले तक. तब जाकर उन्हें राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' में एक अहम रोल मिला.