12 Sep 2024
Credit: Mohsin Khan
अगस्त के महीने में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसिन खान ने बताया था कि बीते साल 2023 में उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था. इसकी वजह उनका खराब लाइफस्टाइल था.
पर अब एक्टर के सुर बदल गए हैं. मोहसिन का कहना है कि कन्फ्यूजन हो गया, उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था. बोलते हुए उनसे ग्रमैटिकल एरर हो गई थी.
ई-टाइम्स संग बातचीत में मोहसिन ने कहा- मेरी ओर से ग्रमैटिकल एरर हुई थी, जिसके बाद काफी कन्फ्यूज पैदा हुआ. मैं बस यही बोलना चाहता था कि मुझे मुजे माइनर ग्रैट्रिटिस अटैक आया था.
"पर जब मैं फ्लो-फ्लो में बोल रहा था तो मेरे मुंह से ये बात निकल गई कि मुझे माइल्ड हार्ट अटैक आया है. जिसके बाद ये सारा कन्फ्यूजन हुआ."
"मैं अपनी बात को इस तरह रखना चाहता था, लेकिन गड़बड़ हो गई. मैंने पूरी तरह बात को बताया नहीं. और हम फिर अचानक से एक दूसरी बात पर बात करने लगे थे."
"मुझे ये सब क्लियर करने में इसलिए समय लग गया, क्योंकि मैं थोड़ा शर्मीला किस्म का इंसान हूं. उस वीडियो इंटरव्यू में हम लोग स्ट्रगल्स और क्राफ्ट को लेकर बात कर रहे थे."
"पर हेल्थ को लेकर जो हमने बातें कीं वो ज्यादा वायरल हो गईं. 'हार्ट अटैक' वाली लाइन इंटरनेट पर ज्यादा फैल गई. मैंने सोचा थोड़े दिन चुप रहता हूं, इसके बाद जब चीजें ठंडी हो जाएंगी तो मैं अपनी सफाई दे दूंगा."