मोहसिन को आया था माइल्ड हार्ट अटैक, लगाने पड़े अस्पताल के चक्कर, सुनाई आपबीती

20 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर मोहसिन खान ने चौंकाने वाली बात का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू मने एक्टर ने बताया कि उन्हें पिछले साल माइल्ड हार्ट अटैक आया था.

मोहसिन ने सुनाई आपबीती

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से फेम पाने वाले मोहसिन खान को अपने गुड लुक्स और फिटनेस के लिए जाना जाता है. हालांकि एक्टर जीतने दिखते हैं, उतने फिट नहीं हैं. 

पिंकविला संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मोहसिन खान ने बताया कि पिछले साल उन्हें नॉन ऐल्कोहॉलिक फैटी लिवर की शिकायत हो गई थी.

इसकी वजह से उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया गया था. एक्टर की हालत काफी खराब हो गई थी. उन्हें अस्पतालों के चक्कर भी लगाने लगे. मोहसिन ने कहा कि उनके साथ कैसे और क्यों हुए, इस बारे में वो नहीं जानते.

मोहसिन ने बताया कि इस बीमारी की वजह से उनकी इम्यूनिती काफी खराब हो गई थी. वो बहुत कमजोर महसूस करने लगे थे. लेकिन अब वो पहले से काफी बेहतर हैं.

मोहसिन खान के इस खुलासे के बाद फैंस परेशान हो गए हैं. यूजर्स उनकी अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं. तो वहीं कुछ उन्हें लिवर की हेल्थ ठीक रखने की सलाह भी दे रहे हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मोहसिन खान को पिछली बार जियो सिनेमा की सीरीज 'जब मिला तू' में देखा गया था. इसमें उनकी हीरोइन ईशा सिंह थीं.