मां बनने वाली हैं अथिया, प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार आईं नजर, कहां हैं KL राहुल?

9 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने शुक्रवार, 8 नवंबर को ये खुशखबरी फैंस को दी है.

अथिया शेट्टी बनने वाली हैं मां

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर ऐलान किया था कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका पहला बच्चन 2025 में दुनिया में कदम रखेगा.

इस बड़े ऐलान के बाद कपल के फैंस उत्साहित हैं. इस बीच अथिया शेट्टी को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां एक्ट्रेस स्टाइलिश लेकिन कैजुअल लुक में नजर आईं.

अथिया शेट्टी ने यहां व्हाइट ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने थे. आंखों पर चश्मा लगाए, बालों को बन में बांधे एक्ट्रेस काफी चिल लग रही थीं. उनके कंधे पर एक बैग टंगा था.

अथिया शेट्टी को देख फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक्ट्रेस को देखकर लगता है कि वो काम के चलते ट्रैवल कर रही थीं. ऐसे में उनके साथ पति केएल राहुल नहीं थे.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर फैंस संग खुशखबरी शेयर की थी. इसमें लिखा था- हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्द आने वाला है. 2025. इसके साथ बेबी के नन्हे कदम भी बनाए गए थे.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी. ये शादी एक्ट्रेस के पिता सुनील शेट्टी के फार्महाउस में इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी.