21 अगस्त 2024
Credit: Credit Name
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी पर ध्यान दे रही हैं. सितंबर 2024 में एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस बीच उन्हें डिनर पर जाते देखा गया.
प्रेग्नेंसी फेज में दीपिका अपना ख्याल रखने के साथ-साथ परिवार संग क्वालिटी टाइम भी बिता रही हैं. 20 अगस्त की शाम एक्ट्रेस अपने सास-ससुर संग डिनर पर निकलीं.
इस मौके पर एक्ट्रेस को स्टाइलिश अंदाज में देखा गया. दीपिका ने ब्लैक मिडी ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर पहना था. इसके साथ वो व्हाइट शूज पहने दिखीं.
मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दीपिका को अपनी सास अंजू, ससुर जगजीत सिंह भवनानी और ननद ऋतिका भवनानी के साथ देखा गया.
इससे पहले दीपिका पादुकोण एक रेस्टोरेंट में अकेले डिनर करने पहुंची थीं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने जनवरी 2024 में ऐलान किया था कि वो सितंबर के महीने में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. इसके बाद एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.
दीपिका को जल्द फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन संग देखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अपने बेबी पर ध्यान देने के लिए फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया है.